बद्रीनाथ धाम कपाट बंद होने की तिथि घोषित, ज्योतिष पीठ शंकराचार्य की उपस्थिति में होगा समारोह
बद्रीनाथ। बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 17 नवंबर 2024 को रात 9:07 बजे शीतकालीन अवधि के लिए बंद होंगे। यह समारोह ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर भगवान बद्री विशाल जी की डोली 18 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे रावल जी के कक्ष से पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। यह परंपरा है कि बद्रीनाथ के कपाट खुलने और बंद होने के समय शंकराचार्य की उपस्थिति रहती है, जिसका निर्वहन ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी करेंगे।
यह समारोह हर साल दिवाली के समय अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने का यह समारोह एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हिंदू धर्म की परंपराओं और संस्कृति का हिस्सा है।