
सरगुजा। सरगुजा के अंबिकापुर में एक दु:खद घटना घटी, जहां मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब 04 दोस्त रविवार को नदी में नहाने गए थे, जिसमें ईशु चंद्राकर नामक छात्र गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक छात्र ईशु चंद्राकर कवर्धा का निवासी था। रविवार के अवकाश के कारण मेडिकल कॉलेज के छात्र नदी में नहाने गए थे। घटना के बाद से ईशु के परिवार और दोस्तों में शोक का माहौल है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की हैं तो वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।