गेवरा प्रीमियर लीग (सीजन 4) का 15अक्टूबर मंगलवार को भव्य शुभारंभ, opening ceremony में होंगे भव्य रंगारंग कार्यक्रम
#Sushil tiwari 9926176119
गेवरा प्रीमियर लीग का चौथा सीजन शुरू होने जा रहा है। 15 अक्टूबर 2024 को मंगलवार के दिन दोपहर 2 बजे से गेवरा स्टेडियम में इसका भव्य उद्घाटन समारोह होगा।
गेवरा प्रीमियर लीग के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेवरा एरिया के महाप्रबंधक एस.के. मोहंती होंगे । साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता गेवरा परियोजना के जी एम अशोक कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती यशोदा मोहंती, श्रीमान एस.एम. प्रसाद, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति लीग की शोभा बढ़ाएगी। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपिका के सभी क्रिकेट प्रेमियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
गेवरा-दीपका स्पोर्ट्स प्रमोटर द्वारा आयोजित इस टी-20 लीग स्पर्धा से खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। लीग के उद्घाटन समारोह में खेल और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों ने इसे एक यादगार बनाने भाषा प्रयास किया जा रहा है।
उक्ताशय की जानकारी क्रिकेट खिलाड़ी आशीष सिंह द्वारा दी गई।