कबीरधाम
कबीरधाम : किसान के घर चोरी में असफल रहा चोर, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे …

कबीरधाम। चोरी की नियत से घर पर घुसने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरी से पहले आरोपी को घर मालिक ने देख लिया था, जिस वजह से चोर के इरादों पर पानी फिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, किसान धनीदास मानिकपुरी के घर रात के समय चोर ने दस्तक दी। आरोपी राकेश पाली बाड़ी में लगे घेरे से कूदपर चोरी की नियत से घर पर घुस रहा था लेकिन किसान ने उसे देखकर चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। किसान की शिकायत पर आरोपी राकेश पाली को सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 673/21 धारा – 457 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार किया है। वही, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम सहित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।