रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक चाय बेचने वाले और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर 400 लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी भुनेश्वर साहू और मनोहर लाल साहू ने लोगों को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर पैसा लिया और बाद में उन्हें शेयर का भाव गिरने की वजह से नुकसान होने का झांसा देकर पैसा देने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि भुनेश्वर ने अपने खिलाफ अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलने पर अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और बाद में वह धमतरी में साधु के वेश में भटकते मिला।