छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : अधिकारियों पर गिरी गाज, लापरवाही के चलते पंचायत सचिव निलंबित, पटवारियों को नोटिस
Chhattisgarh big news: Officials punished, Panchayat Secretary suspended due to negligence, notice to Patwaris
मुंगेली। लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पंचायत सचिव को जहां सस्पेंड कर दिया गया है। तो वहीं, कार्य मे लापरवाही बरतने पर दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जवाब के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के मुताबिक पथरियां तहसील के ग्राम जुनवानी के हल्का न.16 के पटवारी मानु साहू और मुंगेली तहसील के ग्राम देवरी के पटवारी सतीश कुर्रे को कारण बताओ नोटिस किया जारी।
कलेक्टर राहुल देव ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। जानकारी के मुताबिक कार्य मे लापरवाही बरतने की शिकायत पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत लोरमी में पदस्थ पंचायत सचिव को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने और ग्राम पंचायत का प्रभार नही देने एवं उच्च अधिकारियों का आदेश का अवहेलना करने के कारण पंचायत सचिव के विरूद्ध की गई कार्यवाही।निलम्बन की अवधि में सचिव को पंचायत लोरमी में किया निर्धारित नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की होगी पात्रता।