रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सरगुजा संभाग में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को सक्रियता से लोगों तक पहुंचाएं।
शहरों की सुनियोजित और सुव्यवस्थित विकास के लिए कार्ययोजना बनाएं और उसके अनुरूप कार्य करें। नगरीय निकायों की छवि सुधारें, शहर को सुंदर और स्वच्छ रखें। सीएमओ और इंजीनियर्स बेहतर तालमेल से काम करें, गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करें। शहरों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने के कामों को दें सर्वोच्च प्राथमिकता।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही रखें। उन्होंने कहा कि शहरों का विकास और जनता की सुविधा सरकार की प्राथमिकता है। इस बैठक में सरगुजा संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने उप मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।