कोरबा। कोरबा जिले के सभी खदानों के ठेकाकर्मीयों ने आज बिलासपुर स्थित एसईसीएल सीएमडी कार्यालय का घेराव किया। इस घेराव में एसईसीएल कोरबा, गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, और मानिकपुर माइंस के लगभग हजारों ठेका कर्मीयों ने भाग लिया। उनकी मांग है कि उन्हें 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान किया जाए, जो कि JBCCI-XI की मानकीकरण समिति की तीसरी बैठक में तय किया गया था।
इस दौरान जिले की सभी माइंस में ठेका कार्य बंद हैं। ठेका कर्मियों ने एसईसीएल और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी मांग की जानकारी दी है और कहा है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे शांतिपूर्ण तरीके से एसईसीएल मुख्यालय का घेराव करेंगे।
उनका कहना है कि वे कोयला उत्खनन कार्य में 60 से 70 प्रतिशत सहभागिता करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। इसलिए, उन्हें बोनस का भुगतान किया जाना चाहिए।