Uncategorized

गेवरा प्रीमियर लीग का भव्य समापन: नाइट राइडर्स की शानदार जीत अगले सीजन ग्राउंड में एलईडी स्क्रीन के साथ दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त- निदेशक कार्मिक बिरंची दास

गेवरा प्रीमियर लीग का भव्य समापन: नाइट राइडर्स की शानदार जीत
अगले सीजन ग्राउंड में एलईडी स्क्रीन के साथ दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त- निदेशक कार्मिक बिरंची दास

सुशील तिवारी

27 अक्टूबर को गेवरा स्टेडियम में आयोजित गेवरा प्रीमियर लीग (जीपीएल) के फाइनल मैच में नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 74 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस भव्य आयोजन में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 110 रनों पर सिमट गई। नाइट राइडर्स की इस बड़ी जीत में सुयश का अर्धशतक खास रहा, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

समापन समारोह में किड्स फैशन शो और ड्राइंग प्रतियोगिता

समापन समारोह में बच्चों के लिए एक फैशन शो और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में आरुषि शर्मा विजेता बनीं और उन्हें दीपका पुलिस द्वारा 2000 रुपये का कैश प्राइज दिया गया। क्यूटेस्ट किड का खिताब एरिका चरण और मानवी पालीवाल को मिला।

विशेष पुरस्कार और मुख्य अतिथि  ने कहा अगले सीजन ग्राउंड में एलईडी स्क्रीन लगाने प्रपोजल बनाने का कहा 

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतीक कुमार को बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर, मोहम्मद वसीम को बेस्ट बैट्समैन, और राजू भारद्वाज को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला। वहीं, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुयश तांती ने अपने नाम किया।

समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर मुख्यालय के निदेशक (कार्मिक) बिरंचि दास थे, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए अगले वर्ष के लिए एलईडी स्क्रीन और बेहतर नेट प्रैक्टिस पिच का प्रस्ताव मंच से ही रखा। उन्होंने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। निदेशक के इस आश्वासन का दर्शकों और खिलाड़ियों ने तालियों के साथ स्वागत किया।

आयोजन समिति का योगदान और पुरस्कार राशि

इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों जैसे तनवीर अहमद, जी उड्यन, सृष्टिधर तिवारी, सुजीत श्रीवास्तव, सुरेंदर सिंह और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेता टीम को 91,000 रुपये और उपविजेता टीम को 61,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

गेवरा प्रीमियर लीग: क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष आयोजन

गेवरा प्रीमियर लीग का यह आयोजन गेवरा क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए एक खास अवसर था। सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन और भी भव्य बन सका। आयोजन के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी आशीष सिंह और आभार प्रदर्शन के लिए सृष्टिधर तिवारी ने योगदान दिया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!