Uncategorized

एसईसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का किया गया शुभारंभ

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की संवेदनशील प्रबंधन - संवादशील प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन संबंध की शुरुआत की

एसईसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का किया गया शुभारंभ

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की संवेदनशील प्रबंधन – संवादशील प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन संबंध की शुरुआत की

सुशील तिवारी

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न संचालन क्षेत्रों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को मुख्यालय परिसर बिलासपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीवीओ श्री हिमांशु जैन ने की। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी, निदेशक (योजना/परियोजना), श्री एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, एवं निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान माननीया राष्ट्रपति महोदया, उपराष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय कोयला मंत्री, मुख्य सतर्कता आयुक्त महोदय एवं चेयरमैन कोल इंडिया के संदेशों का पठन किया गया।

इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने मिशन संबंध की शुरुआत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि इस मिशन का उद्देश्य संवेदनशील प्रबंधन-समवादशील प्रबंधन के साथ एसईसीएल के विभिन्न हितधारकों (stakeholders) के साथ बेहतर संबंध एवं समन्वय स्थापित करना है और हमारे कामकाज के तरीके को और अधिक पारदर्शी बनाना है।

सीवीओ श्री हिमांशु जैन ने कहा कि सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत एसईसीएल में जागरूकता एवं क्षमता निर्माण के उद्देश्य से सतर्कता विभाग द्वारा कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इन कार्यक्रम के माध्यम से हम हर एसईसीएल कर्मी को निवारक सतर्कता के प्रति जागरूक कर रहे हैं एवं सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं।

कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति रही।

जनसम्पर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!