
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दु>खद घटना घटी, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य नहर में पानी की तेज बहाव में बह गए। घटना सीएसईबी चौकी के राताखार जोड़ा पुल के पास की है।
दो बच्चे, 14 वर्षीय सिमरन और 8 वर्षीय प्रतीक नहर में नहाने आए थे। जब उनकी मां सुषमा मानिकपुरी ने उन्हें बहते देखा, तो वह बचाने के लिए नहर में कूद गईं। दुर्भाग्य से सुषमा की मौत हो गई, और दोनों बच्चों की तलाश अभी भी जारी है।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई और घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर सुषमा को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई है।