रायपुर। झारखंड और छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह, और शराब कारोबार से जुड़ी कंपनियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। यह मामला लगभग दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा हुआ है।
रायपुर में रची गई साजिश के तहत झारखंड में शराब घोटाला हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट की महत्वपूर्ण भूमिका है।