दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा के श्यामगिरी गांव में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष की चार महिलाएं जख्मी हो गईं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पहले तो ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया उसके बाद पुलिस ने स्थिति को देखते हुए स्थानीय सामाजिक आदिवासी नेताओं से बातचीत कर विवाद को निपटाने के लिए ग्रामीणों को समझाया, लेकिन अभी भी गांव के आसपास तनाव का माहौल है।
दरअसल, श्यामगिरी में घर वापसी अभियान को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में विवाद हो गया। जिसके बाद गांव की महिलाओं ने धर्म परिवर्तन करने वाली महिलाओं से मारपीट कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर हालात पर काबू पाया।
ग्रामीणों का कहना है कि जिन परिवारों ने धर्मांतरण किया है, वो वापस हिंदू धर्म आदिवासी समुदाय में आ जाएं इसी को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है, जबकि जो ईसाई समुदाय अपना चुके हैं वे आदिवासी समुदाय को ईसाई समाज में धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों से बातचीत करते रहते हैं।
ये भी कहा जा रहा है कि ये लोग ईसाई धर्म का प्रचार करते है। इसी बात को लेकर आज गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन बैठक के दौरान ही विवाद की स्थिति बढ़ गई जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की मारपीट झड़प में 8 से 10 लोग घायल हो गए जिन दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।