छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नक्सलियों की कायरना करतूत, ग्रामीण की हत्या

Chhattisgarh big news: Naxalites’ cowardly act, murder of villager
बीजापुर। बस्तर के बीजापुर में माओवादियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना थाना बासागुड़ा क्षेत्र के ग्राम पुतकेल में घटित हुई, जहां नक्सलियों ने 35 वर्षीय दिनेश पुजारी को रात में मौत के घाट उतारा हैं।
माओवादियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा छोड़ा, जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। बासागुड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना से पहले भी नक्सलियों ने बीजापुर जिले में अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है, जिसमें गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार में एक ग्रामीण की हत्या की गई थी। सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं।