देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बैग सीमेंट की चोरी, दीपका थाने में मामला दर्ज पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर और 400 बैग सीमेंट जब्त
देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बैग सीमेंट की चोरी, दीपका थाने में मामला दर्ज
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर और 400 बैग सीमेंट जब्त
#सुशील तिवारी
कोरबा जिले के दीपका थाना में नॉन ट्रेड सीमेंट के चोरी का मामला आया है ।
दीपका थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव स्थित Zetwerk कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बैग सीमेंट की चोरी का मामला सामने आया है। यह प्लांट यश कंस्ट्रक्शन (डिम्पल सिंगला) द्वारा संचालित किया जा रहा है। कंपनी रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है, जिसमें प्लांट के सुपरवाइजर बलेंदर सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी, और साइट इंजीनियर सन्नी कुमार कर की संदिग्ध भूमिका है ।
घटना 30 अक्टूबर 2024 की रात की है जब प्लांट में 600 बैग सीमेंट लोड किया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि प्लांट के पास के गांव में सीमेंट को बेचने का प्रयास किया गया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीमेंट की गिनती कराई गई, जिसमें 400 बैग सीमेंट अल्ट्रा टेक OPC 43 ग्रेड गायब पाया गया। इस चोरी हुए सीमेंट की कीमत लगभग 1लाख 80 हजार रुपये बताई गई है।
चोरी के मामले पुलिस में शिकायत दर्ज
Zetwerk कंपनी के स्टोर ऑफिसर संकेत गुरु ने दीपका थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सुपरवाइजर बलेंदर सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइट इंजीनियर सन्नी कुमार पर संदेह जताया। चोरी की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस तुरंत हरकत में आकर मामले की जांच शुरू कर दी।
दीपका पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में तीन ट्रैक्टर और 400 बैग चोरी की गई सीमेंट बरामद की गई, जिसे नॉन ट्रेड सीमेंट बताया गया है।
केस दर्ज कर की गई कानूनी कार्रवाई
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से प्लांट से चोरी हुई सीमेंट और अन्य सामग्री को बरामद किया गया है । दीपका पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।