कोल इंडिया स्थापना दिवस पर SECL गेवरा में गरिमामय समारोह, 18 ऑपरेटर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पुरस्कार से हुए सम्मानित
कोल इंडिया स्थापना दिवस पर SECL गेवरा में गरिमामय समारोह, 18 ऑपरेटर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पुरस्कार से हुए सम्मानित
#सुशील तिवारी
1 नवंबर 2024 को कोल इंडिया स्थापना दिवस का भव्य आयोजन SECL के गेवरा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में दिए जा रहे निरंतर योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.के. मोहंती महाप्रबंधक SECL गेवरा क्षेत्र थे, जिन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के समर्पण और कठिन परिश्रम की सराहना की। श्री मोहंती जी ने अपने संबोधन में ऊर्जा क्षेत्र में SECL के अमूल्य योगदान और कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कर्मचारियों की मेहनत, संकल्प और सहयोग को कोल इंडिया की सफलता का मुख्य आधार बताया।
इस विशेष अवसर पर 18 कुशल ऑपरेटरों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पुरस्कार से नवाजा गया। इन ऑपरेटरों ने सुरक्षा, उत्पादकता और परिचालन में अपने उत्कृष्ट योगदान से SECL की सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले ऑपरेटरों ने अपने कार्य में विशेष योग्यता का प्रदर्शन किया है, जिसके लिए उनका सम्मान किया गया।
समारोह में संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य, विभिन्न विभागाध्यक्ष, वेलफेयर कमेटी के सदस्य, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य और गेवरा क्षेत्र के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनकी उपस्थिति ने एकजुटता और गर्व का माहौल बनाया, जिसने गेवरा क्षेत्र के कर्मचारियों में सामूहिक भावना और प्रेरणा का संचार किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी कर्मचारियों ने SECL गेवरा की उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखने और ऊर्जा क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम पर सफल संचालन कार्मिक विभाग की मुख्य प्रबंधक श्री मति रमा चक्रवर्ती ने किया