छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : जमानत पर रिहा चल रहे बदमाश ने आरक्षक ने तानी पिस्तौल
Chhattisgarh big news: The criminal, who was released on bail, pointed the pistol at the constable.
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, जो हाल ही में एक आरक्षक को धमकाने और हथियार लेकर घूमने के मामले में संलिप्त पाया गया था। हत्या का आरोपी रंजन गर्ग इस समय सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ आरक्षक रवि शर्मा बिलासपुर में अपने दोस्त की कार लौटाने के लिए आया था। देवरीखुर्द चौक के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहे रवि शर्मा पर रंजन गर्ग ने अचानक हमला किया। शराब के नशे में धुत रंजन ने पर पिस्तौल तान दी। आरक्षक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए रंजन को बातचीत में उलझाए रखा। बाद में रंजन वहां से चला गया, और आरक्षक ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई।
अगले ही दिन तोरवा पुलिस ने उसे देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड इलाके में घूमते हुए पाया। उसकी तलाशी लेने पर पैंट की जेब से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। गर्ग के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।