
Chhattisgarh big news: Worker falls into hot furnace of steel plant, creates panic
रायपुर। रायगढ़ के श्री रूपनाधाम उद्योग में एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर ऊंचाई से गिरकर गर्म भट्ठी में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान है। यह घटना पूंजी पथरा पुलिस थाने के अंतर्गत आती है।
प्रबंधन ने इसे आत्महत्या बताया है, लेकिन यह दूसरी बार है जब इतने कम समय में इस तरह की घटना हुई है। इससे उद्योगों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।