breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 13 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, दो ASI और 11 प्रधान आरक्षक प्रभावित
Chhattisgarh big news: 13 policemen transferred, two ASIs and 11 head constables affected
धमतरी। धमतरी पुलिस विभाग में तबादला हुआ है, जिसमें 13 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. इस सूची में दो सहायक उपनिरीक्षक (ASI) और 11 प्रधान आरक्षक के नाम शामिल हैं, जो कि वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ थे. यह ट्रांसफर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जारी की है.