रायपुर। आंबेडकर अस्पताल में लगी आग की जांच के आदेश दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने मौके का मुआयना करने के बाद ये आदेश दिया है। डीन डॉ विवेक चौधरी की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया है। दरअसल आज दोपहर बाद आंबेडकर अस्पताल की तीसरी मंजिल के ऑपरेशन थियेटर में आग लग गयी थी। इस घटना की वजह से अफरा तफरी मच गयी थी। मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। घटना की सूचना के बाद तुरंत ही स्वास्थ्य मंत्री भी मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात को सामान्य कर लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घटना के वक्त मरीज़ का ऑपरेशन चल रहा था । घटना के बाद मेजर ओटी में मरीज़ को शिफ्ट किया गया। वहीं धुएं की वजह से एक डॉक्टर बेहोश है। डॉक्टर का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। अब अस्पताल में सामान्य हो चुकी है। SDRF की टीम ने डॉक्टरों की मदद से मरीज को बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। मरीज की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग ट्रामा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में लगी। इसके बाद लपटें आस-पास फैलने लगी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रामा सेंटर में अधिक धुआं भर गया। इसकी वजह से वहां दिखना बंद हो गया। मरीज को ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से दरवाजे के जरिए बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद SDRF की टीम ने कटर से खिड़की की ग्रिल को काटा।