जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी:श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने अल्मोड़ा सड़क दुर्घटना पर जताया दु:ख

Jagadguru Shankaracharya Swami: Shri Avimukteshwarananda Saraswati Ji Maharaj expressed grief over Almora road accident
उत्तराखंड। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
शंकराचार्य स्वामी जी ने उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया है कि दिवंगतों का अंतिम संस्कार विधि-विधान से सम्पन्न किया जाए। साथ ही उन्होंने ज्योतिर्मठ की ओर से आवश्यक हर संभव मदद के प्रयास की बात कही है, ताकि पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाई जा सके।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वालों की याद में शंकराचार्य स्वामी जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों को धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की।