बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षाबलों ने अपनी सूझ-बूझ और विवेक से एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबल के जवानों ने आज घने जंगल में 2 IED बम बरामद कर उन्हें मौके पर ही सतर्कता पूर्वक और सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया.
बता दें, नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया हुआ था. ग्रामीणों पर भी इसकी चपेट में आने से जान का खतरा बना रहता है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा कैंप नम्बी से 205 कोबरा, सीआरपीएफ 196 बटालियन और बस्तर बटालियन की संयुक्त टीमें आज एरिया डोमिनेशन और डीमाईनिंग के लिए उसूर थाना क्षेत्र के भूसापुर की तरफ निकली थी. इसी दौरान 205 कोबरा की BDD टीम ने घने जंगली इलाके में नंबी कैंप से लगभग 2.5 किमी की दूरी पर 3 किग्रा और 1.5 किग्रा के कुल दो IED बरामद किया।