छठ पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सूर्य देव को अर्घ्य देकर मांगी मनोकामना दीक्षा महिला समिति ने श्रद्धालुओं को फल और चाय बिस्कुट वितरित किए
छठ पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सूर्य देव को अर्घ्य देकर मांगी मनोकामना
दीक्षा महिला समिति ने श्रद्धालुओं को फल और चाय बिस्कुट वितरित किए
सुशील तिवारी
छठ महापर्व के अवसर पर पूर्वांचल वासियों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गेवरा दीपका स्थित छठ सरोवरों में सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे और उगते हुए सूर्य को प्रणाम कर अपने मनोकामना को पूरी करने माथा टेका और छठ मैया का आशीर्वाद लेने के लिए लोग इस महापर्व में पूरे भक्तिभाव से डूबे नजर आए।
प्रगति नगर के प्रसिद्ध छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित इस पर्व के आयोजन में इस बार खास तैयारियाँ की गई थीं। छठ पूजा समिति प्रगति नगर के अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि देव तालाब की साफ-सफाई करवा कर उसे आकर्षक लाइटिंग लगवाकर सजाया गया था, जिससे सभी श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ पूजा कर सकें। समिति की ओर से सभी आगंतुकों को ठेकुआ और पारंपरिक प्रसाद भी वितरित गया। इस भव्य आयोजन में प्रगति नगर के छठ सरोवर और गेवरा के बड़े शिव मंदिर तालाब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली जो आयोजन की सफलता का प्रतीक बनी।
पूजा समिति के कई सदस्यों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समिति के प्रमुख सदस्य नरेश प्रसाद, अमरीश सिंह, दिलीप सिंह, निरंजन सिंह, लल्लू सिंह, केशव राठौर,नरेंद्र कुमार, सचिन विश्वकर्मा, राजेश विशाल,दिलीप मिश्रा, कपिल देव, और रितेश मिंज सहित अनेक स्थानीय लोग इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे । सभी के प्रयासों से इस बार छठ महापर्व का आयोजन एक यादगार अनुभव बन गया, जहाँ लोगों ने मिल-जुलकर छठ मैया से अपने परिवार और रिश्तेदारों मित्रो के कल्याण की सूर्य देवता से कामना की।