छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, छेड़छाड़ और धमकियों से तंग आकर दी जान
रायपुर। धमतरी में नाबालिग लड़की की आत्महत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। 15 वर्षीय भाग्यश्री साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
भाग्यश्री कक्षा 10वीं की छात्रा थी और लोहरसी के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। उसे स्कूल जाते समय गांव का एक शराबी लड़का आए दिन छेड़छाड़ करता था और मानसिक रूप से परेशान करता था। वह उसे धमकियां भी देता था कि अगर वह स्कूल जाती रही, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इन धमकियों से डरकर भाग्यश्री के माता-पिता ने उसे स्कूल भेजना बंद कर दिया, लेकिन घर में बंद रहकर भाग्यश्री और भी अधिक परेशान हो गई थी और अकेलेपन और डिप्रेशन का शिकार होते चली गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग आत्महत्या मामले में युवक से पूछताछ की जाएगी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।