Breaking News : CGPSC भर्ती घोटाला में CBI ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को इस मामले में आरोपित CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनवानी पर आरोप है कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की और अवैध तरीकों से उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया।
इस गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “जो लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इस घोटाले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और ऐसे मामलों में न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
गौरतलब है कि CGPSC भर्ती घोटाले की जांच में CBI द्वारा कई अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी, जिसमें कई संदिग्ध लिंक सामने आए थे। इस मामले में अब तक अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI लगातार अपनी कार्रवाई तेज कर रही है।
यह घोटाला छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है और राज्य में शिक्षा और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की अहमियत को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।