छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला : सीबीआई ने पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को किया गिरफ्तार, भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

Chhattisgarh PSC scam: CBI arrests former president Taman Singh Sonwani, allegations and counter-allegations in BJP and Congress
रायपुर। रायपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पीएससी भर्ती में चयन के लिए रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है।
इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जहां भाजपा ने पीएससी के तत्कालीन सचिव, परीक्षा नियंत्रक और सहायक परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बताया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सीबीआई को पीएससी घोटाले की जांच सौंपी गई थी, जिसके तहत सीबीआई ने कई स्थानों पर छापे मारकर संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस राज के दौरान हुए इस घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।