दीपका विस्तार परियोजना में हादसा: मैकेनिकल फिटर वरून का पैर क्षतिग्रस्त, गहन चिकित्सा के लिए अपोलो रेफर
दीपका विस्तार परियोजना में हादसा: मैकेनिकल फिटर वरून का पैर क्षतिग्रस्त, गहन चिकित्सा के लिए अपोलो रेफर
सुशील तिवारी
दीपका विस्तार परियोजना में कार्यरत मैकेनिकल फिटर वरुण नाहक (36) निवासी विकास नगर, कुसमुंडा, एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए। कार्य के दौरान ऊपर से भारी मशीन का हिस्सा उनके पैर पर गिर गया, जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
घटना आज 20 नवंबर सुबह 11:00 बजे की बताई गई है । घटना के बाद प्रबंधन और सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। लोहे के भारी हिस्से के गिरने से उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह घटना कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की कमी और भारी मशीनरी के संचालन में सावधानी की आवश्यकता पर सवाल उठाती है।
नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सीएमओ डॉक्टर कल्याण सरकार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते है पीड़ित को प्राथमिक उपचार के पश्चात तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में अपोलो अस्पताल भेज दिया गया है।