छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर 8 साल बाद गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों से रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी डायरेक्टर को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश्वर राव के खिलाफ आठ साल पहले एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन वह फरार हो गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला सुपेला थाने में छह फरवरी 2017 को दर्ज किया गया था। आरोप है कि आरडीपीएल लैंड मार्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों ने निवेशकों से रकम दोगुना करने का वादा किया और उनसे लाखों रुपए की ठगी की।
आरोपित महेश्वर राव के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, चिटफंड और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 व छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आठ साल की लंबी खोज के बाद महेश्वर राव को उसके निवास स्थान दुलियाजान, जिला डिब्रुगढ़, असम से गिरफ्तार किया।
अब आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जहां उसकी आगे की जांच की जाएगी।