कबीरधाम वायरल ऑडियो : निकाय चुनाव से पहले खलबली, भाजपा नेता पर बड़ा आरोप, 2 लाख रुपये लेकर पद दिलाने का मामला
Kabirdham Viral Audio: Panic before civic elections, big allegation on BJP leader, case of getting post by taking Rs 2 lakh
कबीरधाम। कवर्धा के इंदौरी नगर पंचायत के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर पर 2 लाख रुपये लेकर पद दिलाने का आरोप लगा है। वायरल ऑडियो में वे पद को “लाभदायक” बताते हुए 15-20 लाख रुपये तक कमाई का दावा कर रहे हैं। मामले में मंडल महामंत्री विजय चंद्राकर की भूमिका भी सामने आई है। विधायक भावना बोहरा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला –
दरअसल, इंदौरी नगर पंचायत के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर का एक विवादित ऑडियो वायरल हो गया हैं, जिसमें पद के नाम पर लाखों कमाने की बात हो रही हैं। वही इस मामले में मंडल महामंत्री विजय चंद्राकर की भूमिका की जानकारी भी मिल रही हैं। साथ ही इस विवादित ऑडियो की पुष्टि cgnewstime.com नहीं करता हैं।
चंद्राकर ने दिया इस्तीफा –
वायरल ऑडियो के बाद चंद्राकर ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन उन्होंने इसे फर्जी और एडिटेड बताया है। मामले में मंडल महामंत्री विजय चंद्राकर की भूमिका भी सामने आई है। विधायक भावना बोहरा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का वादा किया है।
भाजपा के आंतरिक कामकाज पर सवाल –
इस घटना ने भाजपा के आंतरिक कामकाज और नेतृत्व की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता यह जानना चाहती है कि बीजेपी पार्टी इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी और क्या वह अपने नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।