Uncategorized
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : हाईकोर्ट में डीजे शोर पर सुनवाई, ध्वनि प्रदूषण को अल्ट्रा वायरस घोषित करने की मांग
बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में डीजे और साउंड बॉक्स के शोर से लोगों को होने वाली परेशानियों पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने ध्वनि प्रदूषण को अल्ट्रा वायरस घोषित करने की मांग की, जबकि सरकार ने कहा कि मामले में कार्रवाई हो रही है। याचिकाकर्ता का कहना है कि कोलाहल अधिनियम में कड़े नियम नहीं हैं, जिससे डीजे और साउंड बॉक्स से होने वाली परेशानी पर रोक नहीं लग पा रही है।
कोर्ट ने भी डीजे के साथ लेजर और बीम लाइट से होने वाली परेशानियों पर चिंता जताई और कहा कि इससे आम लोगों की आंखों को खतरा है। कोर्ट ने सरकार को जवाब पेश करने कहा है और राज्य सरकार से अपील की है कि वह इसे रोकने के लिए प्रयास करे।