Naxalite Encounter: नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, 220 से ज्यादा नक्सली मारे गए इस साल

रायपुर। नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हो गए हैं। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के दक्षिणी इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था। मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। इस ऑपरेशन में DRG (District Reserve Guard), STF (Special Task Force), और CRPF (Central Reserve Police Force) की संयुक्त टीम शामिल थी।
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है और नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, और कोंडागांव में तलाशी ली जा रही है।
वहीं, साल 2024 में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच 100 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें 220 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस साल अब तक 750 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 765 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर 37 से अधिक नक्सली कैंपों को ध्वस्त किया है।
केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश और राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद लगातार कमजोर हो रहा है और सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई से नक्सलियों के खिलाफ स्थिति में सुधार हो रहा है।