
नर्सेज डे पर बीएमएस संगठन ने अस्पताल की परिचायिको का किया सम्मान
सुशील तिवारी
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है ।अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों द्वारा समाज में किए जाने वाले योगदान को चिह्नित करने के लिए यह मनाया जाता है गेवरा दीपका क्षेत्र में अस्पतालों में जाकर BMS संगठन ने कार्यक्रम आयोजित कर अस्पताल स्टाफ का सम्मान किया ।
दीपका क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय परिचारिका दिवस के अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के द्वारा प्रगति नगर डिस्पेंसरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका के सभी स्टाफ नर्स बहनों को अंग वस्त्र, गुलाब फूल व मिष्ठान वितरण कर सम्मान किया गया ।

संगठन के अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा ने बताया कि नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए नर्सेस डे मनाया जाता है। अस्पताल की परिचयिका सेवा के रूप में जानी जाती है जिसके लिए सम्मान के हकदार है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा श्यामल दास लक्ष्मण चंद्रा, रमेश गुरुद्वान ,मनोज सिंह, संजय पांडे ,बनवारी लाल चंद्रा,शिव शंकर शुक्ला ,संदीप मानिकपुरी, डालचंद सोनी, सरजू रत्नाकर, संतोष पटेल ,अनिल सिंह ,मनोज दास,और लक्ष्मी देवांगन समेत संगठन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
