स्वतंत्रता दिवस पर दीपका महाप्रबंधक ने पांच कर्मचारियों को ‘उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से किया सम्मानित

@sushil tiwari
स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर एसईसीएल दीपका क्षेत्र में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने परियोजना के पांच कर्मचारियों को उनके सराहनीय एवं समर्पित कार्य के लिए ‘उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में महाप्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी और उनके कार्य को प्रेरणादायक बताया।
पुरस्कृत कर्मचारियों में
1. रज्जू सिंह, शॉवल ऑपरेटर
2. वीरेंद्र प्रसाद राठौर, डंपर ऑपरेटर
3. प्रकाश दास, डोजर ऑपरेटर
4. राधेलाल देवांगन, ड्रिल ऑपरेटर
5. पंकज पाठक, माइनिंग सरदार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुए समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए, क्षेत्र में सुरक्षा, उत्पादन और सामुदायिक विकास में योगदान देने वाले कर्मचारियों के प्रयासों को सराहा गया।