breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी की 8 नई सीटों को मंजूरी

Chhattisgarh big news: 8 new PG seats approved in Raigarh Medical College

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णदेव साय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही मेडिकल शिक्षा की सुविधा को लेकर काफी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश एवं स्वास्थ्य मंत्रीश्याम बिहारी जायसवाल की पहल पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्व. श्री लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 02 नये कोर्स प्रसुति एवं स्त्रीरोग विभाग हेतु 04 सीट एवं चर्मरोग विभाग हेतु 04 सीट को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी है।

पीजी सीट के लिये मेडिकल कालेज के डीन डॉ.विनीत जैन द्वारा में चिकित्सा शिक्षा विभाग को लगातार पत्राचार किया गया था जिसके फलस्वरूप मंज़ूरी मिली ।राज्य शासन के द्वारा नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर सीटों में वृद्धि से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

राज्य शासन की तरफ से स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 02 नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गयी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। नए कोर्स में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के लिए 04 सीट एवं चर्म एवं रजित रोग विभाग के लिए 04 सीट पीजी हेतु अनुमति प्रदान की गई है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी जनरल सर्जरी के 07, एमडी पीडियाट्रिक्स से 04 और जनरल मेडिसीन के 05 की अनुमति प्रदान की गई थी। राज्य शासन की मंजूरी उपरांत, स्वस्थ विश्वविद्यालय की निरीक्षण और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली से निरीक्षण संबंधित है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!