breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा घोटाले में गौरव कुमार केडिया को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh big news: ED arrested Gaurav Kumar Kedia in Mahadev online betting scam
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले में कोलकाता से शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया है। गौरव पर आरोप है कि वह गिरफ्तार नितिन टिबरेवाल और अन्य आरोपियों की काली कमाई को शेयर ट्रेडिंग के जरिए सफेद बनाने में मदद करता था। ईडी ने गौरव को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। अब 12 दिसंबर तक उससे पूछताछ होगी।