
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार सुशासन के तौर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साल में ही बहुत काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।
हालांकि, कांग्रेस ने इस दौरे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनन्द शुक्ला ने कहा कि साय सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है और छत्तीसगढ़ की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।