कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप सवार सभी लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक मासूम की दबने से मौत हो गई। वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है।
हादसे में घायल लोग –
दरअसल, यह पूरी घटना जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडाँड़ के हरमोड के पास की है। जहां पर बनखेता ग्राम पंचायत के काँसामार से कुछ लोग पिकनिक मनाने बुका गए हुए थे। सभी लोग रविवार की रात पिकनिक मना कर लौट रहे थे। तभी रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पिकअप से टकराई कार –
वहीं कुछ दिनों पहले कार और पिकअप के बीच मंगलवार की रात हुई भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि चौथे युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई थी। मरने वाले चार युवकों में से तीन आपस में रिश्तेदार थे। वहीं इस घटना में पिकअप चालक भी घायल हुआ है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार की रात 11 बजे प्रतापपुर के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल, पुष्पेंद्र पटेल व बटई निवासी विनय यादव कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 से रात को अम्बिकपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रात लगभग 11.30 बजे जैसे ही कार सवार गोटगवां के समीप पहुंचे की सामने से आ रहे तेज रफ्तार टमाटर लोड पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से उनकी भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पिकअप भी टक्कर के बाद पलट गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।
घंटों मशक्कत के बाद निकाले गए थे शव –
आस-पास की कार डीलरशिपभिड़ंत में कार सवार प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल, पुष्पेंद्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायल कार सवार विनय यादव और पिकअप चालक अम्बिकपुर फुंदुरडिहारी निवासी 42 वर्षीय विक्रम सिंह बड़ा को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को अम्बिकपुर रिफर किया गया था जहां विनय यादव की मिशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद युवकों के शव कार के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया।