बीजापुर, 9 दिसंबर 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने अपनी गतिविधियों में वृद्धि करते हुए बीजापुर जिले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। शनिवार को नक्सलियों ने लोदेड़ गांव में एक ग्रामीण महिला की हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। यह इस सप्ताह नक्सलियों द्वारा की गई चौथी हत्या है।
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, शनिवार को नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार से पांच सदस्य मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड़ गांव में पहुंचे। उन्होंने रामैया यालम और उसकी पत्नी सुकरा को अपहरण कर लिया और गांव से लगभग तीन किमी दूर ले जाकर रामैया को डंडों से पिटाई की। इसके बाद, सुकरा यालम की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस को देर रात इस घटना की सूचना मिली और रविवार सुबह शव को बरामद किया गया।
इस घटना से पहले, नक्सलियों ने 3 दिसंबर को भैरमगढ़ में भाजपा नेता सुक्खु फरसा और पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या की थी। इसके बाद 5 दिसंबर को तिम्मापुर की आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम की भी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस प्रकार, नक्सलियों ने पिछले तीन दिनों में तीन हत्याएं की हैं, जिससे बस्तर के ग्रामीणों में भय का माहौल है।
नक्सलियों को बड़ा नुकसान
इस वर्ष सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब तक 63 ग्रामीणों की हत्या करने वाले नक्सलियों ने 226 से अधिक अपने साथियों को खो दिया है। सुरक्षा बलों ने 97 मुठभेड़ों में 25 लाख रुपये के इनामी 5 नक्सलियों के साथ 207 अन्य नक्सलियों को मार गिराया है।
नक्सलियों का गढ़ कमजोर हो रहा है
बस्तर में नक्सलियों के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक झिड़पल्ली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने हाल ही में दो नए कैंप स्थापित किए हैं। इन कैंपों पर नक्सलियों ने पिछले तीन दिनों से लगातार गोलीबारी की है। यह क्षेत्र डीकेएसजेडसी और तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े नक्सलियों का ठिकाना है। लेकिन सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता के कारण नक्सली अपना गढ़ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।
गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक नक्सलवाद के सफाए का लक्ष्य रखा है, और राज्य सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों की स्थिति मजबूत हो रही है और नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का आह्वान किया जा रहा है। गृहमंत्री शाह का कहना है कि नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और जल्द ही इसका समूल उन्मूलन किया जाएगा।
बस्तर में नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता को लेकर क्षेत्रवासियों में असुरक्षा का माहौल है, लेकिन सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की योजनाओं से उम्मीद जताई जा रही है कि नक्सलवाद को जल्दी ही खत्म किया जाएगा।