रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिमांड पर लिया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हें पांच दिन की रिमांड पर रखा गया है। ED ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केडिया महादेव सट्टा एप के प्रमोटर विकास छापरिया के करीबी माने जाते हैं और उनकी स्टाक पोर्टफोलियो फर्म के संचालन से संबंधित जानकारी मिलने के बाद ED ने कार्रवाई शुरू की थी। अब इस मामले में आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया के लिए कोर्ट में पेशी की जाएगी।