breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : घरेलू विवाद ने लिया खतरनाक रूप, गुस्साए पति ने घर में लगाई आग, सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

Chhattisgarh big news: Domestic dispute took dangerous form, angry husband set fire to the house, cylinder explosion created chaos

रायपुर। खमतराई क्षेत्र के रामेश्वर नगर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद के दौरान गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी। आग तेजी से फैलकर सिलेंडर तक पहुंची, जिससे सिलेंडर में धमाका हो गया। इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत पांच लोग झुलस गए। आग लगाने वाले आरोपी की जलने से मौत हो गई।

सिलेंडर धमाके से इलाके में दहशत –

घटना मंगलवार रात की है। बताया गया कि अमरेश्वर राव (40) और उसकी पत्नी संध्या के बीच झगड़ा हो रहा था। पड़ोसियों ने पुलिस बुलाकर स्थिति संभालने की कोशिश की। इसी दौरान अमरेश्वर ने घर में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि सिलेंडर फट गया। धमाके की चपेट में आए पुलिसकर्मी आरक्षक विकास सिंह और हेमंत गिलहरे समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

पति की मौत, पुलिसकर्मी और अन्य घायल –

धमाके के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को बुलाया गया। आग बुझाने के बाद तलाशी के दौरान घर के अंदर अमरेश्वर राव का शव मिला। पत्नी संध्या और उसका बच्चा पहले ही घर छोड़कर सुरक्षित पड़ोसियों के पास चले गए थे।

घटना में झुलसे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय तीन लोग भी इस हादसे में घायल हुए।

गंभीर झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम –

पत्नी संध्या ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान पति अमरेश्वर ने उसके गले पर चाकू से वार किया। इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर पड़ोसियों के घर चली गई। गुस्से में अमरेश्वर ने गालियां दीं और पड़ोसियों को धमकाते हुए घर में आग लगा दी। शंका जताई जा रही है कि उसने सिलेंडर का पाइप काटकर आग लगाई, जिससे बड़ा धमाका हुआ।

सारा सामान जलकर खाक –

सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से घर में रखा बाइक, कूलर, टीवी और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जांच जारी –

खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इस हादसे से गमगीन हैं और घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!