छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Chhattisgarh big news: Union Home Minister Amit Shah will be on Chhattisgarh tour from today
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 से 17 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और सुरक्षा तथा शांति से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह 15 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस बल को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान करेंगे, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
नक्सल पीड़ितों और पुनर्वासित लोगों से करेंगे मुलाकात –
शाह 15 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचकर नक्सल पीड़ितों और मुख्यधारा में शामिल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। 16 दिसंबर को वे नक्सल विरोधी अभियानों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवारों से संवाद करेंगे।
सुरक्षा कैंप का निरीक्षण और बस्तर ओलंपिक का समापन –
अमित शाह जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का दौरा करेंगे और गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इस दौरान वे सुरक्षा बलों के साथ भोजन भी करेंगे, जिससे जवानों का मनोबल और बढ़ेगा।
यह दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।