
@सुशील तिवारी
केंद्र सरकार ने कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए हरिश दुहन को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) का नया अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 25 मार्च 2025 को इस नियुक्ति को स्वीकृति दी।
हरिश दुहन वर्तमान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी/संचालन) के पद पर कार्यरत थे। उनकी यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति, यानी 31 मार्च 2028 तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
नियुक्ति संबंधी आदेश कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त को भेजा गया है। साथ ही इसकी सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कैबिनेट सचिवालय, स्थापना अधिकारी और गार्ड फाइल को भी भेजी गई है।