सुशील तिवारी
दीपका निकाय का वार्ड आरक्षण कल 19 दिसंबर को , आमजन भी ले सकते हैं भाग- राजेश कुमार गुप्ता सीएमओ
कोरबा जिले के दीपका निकाय का वार्ड आरक्षण प्रक्रिया कल 19 दिसंबर 2024 गुरुवार को आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया कोरबा कलेक्टर कार्यालय के नवीन सभागार में संपन्न होगी। नगर पालिका परिषद दीपका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में कोई भी जनप्रतिनिधि या आम नागरिक भाग ले सकते हैं।
आरक्षण की प्रक्रिया और समय
नगर निगम कोरबा के 67 वार्डों, नगर पालिका परिषद दीपका के 21 वार्डों, बाकी मोगरा के 30 वार्डों, कटघोरा के 15 वार्डों, नगर पंचायत पाली के 15 वार्डों और छुरीकला के 15 वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के नवीन सभागार में किया जाएगा।
दीपका निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर SDM तुलाराम भारद्वाज
जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा कलेक्टर ने पौड़ी उपरोड़ा के एसडीएम तुलाराम भारद्वाज को दीपका नगरीय निकाय का रिटर्निंग ऑफिसर ( RO )बनाया है वही वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक के लिए तहसीलदार अमित केरकेट्टा को सहायक रिटर्निग ऑफिसर होंगे साथ ही दीपका सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता वार्ड क्रमांक 11 से 21 तक के लिए सहायक रिटर्निग ऑफिसर रहेंगे
पारदर्शिता के लिए नागरिकों को आमंत्रण
सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आम नागरिक भी आरक्षण प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं । कार्यक्रम के दौरान संबंधित निकायों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे ताकि प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।