रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। यह छापामार कार्रवाई राजधानी रायपुर के मौदहापारा और गरियाबंद के मैनपुर में की है। ईडी की टीम आज सुबह-सुबह राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में चावल कारोबारी रफीक मेमन और मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के ठिकानों पर छापा मारा।
मैनपुर के ग्राम जाड़ापदर के ग्रामीणों ने गुलाम मेमन पिता इकबाल मेमन की शिकायत ईडी के पास की थी। जिसमें कहा गया है कि गुलाम मेमन शराब घोटाले के मास्टर माइंंड अनवर ढेबर का मौसेरा भाई है। गुलाम मेमन बेरोजगार है। बावजूद इसके उसके द्वारा कई स्थानों पर करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी गई है और राइस मिल बनाया जा रहा है।
ग्रामीणोंं ने शिकायत में अंंदेशा जताया था कि गुलाम मोहम्मद द्वारा शराब घोटाले से अर्जित काली कमाई के अऩवर ढेबर के पैसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर खपाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर ईडी ने जांंच की और फिर आज गुलाम मेमन पिता इकबाल मेमन के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने गरियाबंद और मैनपुर से 5 लोगों को हिरासत में लिया है।