कबीरधाम की खबर : धर्म नगरी कवर्धा में होगा अद्वितीय रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण, 19 दिसंबर को भूमिपूजन
News of Kabirdham: Unique Rudra Mahayagya and Shri Shiv Mahapuran will be held in the religious city Kawardha, Bhoomi Pujan on 19th December.
कबीरधाम। धर्म नगरी कवर्धा में संपूर्ण क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और मंगल की भावना से पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 14 जनवरी 2025 (माघ कृष्ण एकम) से 22 जनवरी 2025 (माघ कृष्ण अष्टमी) तक सरदार पटेल मैदान कवर्धा में संपन्न होगा।
इस महायज्ञ एवं कथा का भूमिपूजन 19 दिसंबर 2024 (पौष कृष्ण चतुर्थी) को दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया है। इस पावन अवसर पर सभी धर्म प्रेमी नागरिकों को इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित किया गया है।
कथा व्यास –
दण्डी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंदः सरस्वती जी महाराज (सपाद लक्षेश्वर धाम, सलधा)
आयोजन में विशेष रूप से गौ माता की रक्षा, अधर्म के नाश और प्राणियों में सद्भावना का संदेश दिया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि वे इस पवित्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें।