रायपुर। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन ने अपनी जिला इकाई के लिए बड़ी घोषणा की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. तपन अग्निहोत्री के आदेशानुसार, डॉ. श्रीकांत अवस्थी, राष्ट्रीय सचिव, ने मेघराज श्रीवास को कबीरधाम जिले का उपजिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
मेघराज श्रीवास को यह जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही उन्हें जिले के विभिन्न स्तरों पर टीम गठन का निर्देश भी दिया गया है। इन टीमों में जिला स्तरीय टीम, ब्लॉक और तहसील स्तरीय टीम, ग्राम पंचायत स्तरीय टीम और स्वयं सेवकों की टीम शामिल होगी।
संगठन का मुख्य उद्देश्य:
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके अलावा संगठन विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है, जिनमें गरीब बेटियों की शादी, बच्चों को निशुल्क शिक्षा, बाल संरक्षण, मलिन बस्तियों का उत्थान, पर्यावरण जागरूकता, वृद्धजन और दिव्यांगों की सेवा, भिक्षावृत्ति को खत्म करने जैसी पहल शामिल हैं।
इसके साथ ही संगठन ने कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी घोषणा की है, जैसे:
* मानवता की दीवार
* मानवता का वस्त्र बैंक
* मानवता का पुस्तक बैंक
* मानवता की स्ट्रीट स्कूल
* मानवता का भोजन बैंक
* मानवता का स्वास्थ्य शिविर
* मानवता का समस्या समाधान केंद्र
* मानवता का रक्तदान और अंगदान शिविर
मेघराज श्रीवास ने जनसामान्य से अपील की है कि जो लोग समाज सेवा, मानवता और प्रकृति सेवा में अपनी भागीदारी देना चाहते हैं, वे इस आर्गनाइजेशन से जुड़कर मदद करें। इसके लिए उन्होंने संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9630908709 पर संपर्क करने की अपील की है।
संगठन का यह कदम सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है, और श्रीवास की नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि कबीरधाम जिले में मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सकारात्मक बदलाव आएगा।