बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने के मकसद से तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। इनमें से दो ग्रामीणों को कोरचोली गांव में जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतारा गया, जबकि तीसरे युवक की हत्या कामकानार क्षेत्र में की गई।
कोरचोली में जन अदालत के बाद दो हत्याएं
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने दो दिन पहले कोरचोली गांव में जन अदालत लगाई और मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दो ग्रामीणों को मौत की सजा सुना दी। नक्सलियों के डर से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया।
कामकानार में युवक का अपहरण और हत्या
कामकानार गांव के मुकेश हेमला (24) को रविवार को नक्सलियों ने रेड्डी गांव के गुन्नापारा साप्ताहिक बाजार से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया। मुकेश के साथियों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन नक्सलियों ने उन्हें बंदूक की नोक पर धमका कर पीछे हटा दिया।
सोमवार सुबह मुकेश का शव गुन्नापारा और कामकानार के बीच बरामद हुआ। घटनास्थल पर मिले पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है।
पुलिस जांच जारी
मृत युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी गंगालूर थाना को दी। थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि कामकानार के युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर हत्या कर दी। वहीं, कोरचोली की घटना को लेकर कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं मिली है और न ही कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कोरचोली गांव में टीम भेज दी है।
70 से अधिक हत्याएं इस वर्ष
बता दें कि इस वर्ष नक्सली अब तक 70 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और मामले की जांच में जुट गए हैं।