
सुशील तिवारी
दीपका थाना अंतर्गत प्रगति नगर कॉलोनी में आवारा कुत्तों के आतंक ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। आज मंगलवार को गार्डन के पास तीन लोगों पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में संतोषी नाम की युवती भी शामिल हैं, जिन्हें कुत्ते ने खतरनाक तरीके से काटा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुमारी संतोषी 20 वर्षीय युवती पर हमला इतना भयावह था कि कुत्ते को भगाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं था। इसी बीच दो अन्य लोग भी कुत्तों के हमले का शिकार हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए संतोषी को कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कॉलोनी के निवासियों में इस घटना के बाद से भारी डर और आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या का समाधान करने की मांग की है।