छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पटवारी और कोटवार पर एसीबी का एक्शन, रिश्वत लेते पकड़े गए रंगे हाथ
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह मामला पाटन क्षेत्र के रानी तराई का है, जहां एक जमीन के मामले में 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता प्रकाश चंद्र देवांगन ने बताया कि उनकी माता के नाम पर पाटन के ग्राम सुरपा में खेती की जमीन खरीदी गई थी। जमीन के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका देने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
आवेदक ने एसीबी को शिकायत की और फिर पटवारी ने 70,000 रुपये लेने की सहमति दी। इसमें से शिकायतकर्ता ने 20,000 रुपये की व्यवस्था की। आज वह 20,000 रुपये लेकर पटवारी के पास पहुंचा, तभी एसीबी की टीम भी मौके पर पहुंची और जैसे ही पटवारी और कोटवार भूषण लाल टेमरी ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति का एक उदाहरण है, जिससे इलाके में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।