रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट विस्तार पर जल्द निर्णय लिया जाएगा, लेकिन इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कैबिनेट विस्तार हरियाणा के फार्मूले पर होगा, लेकिन फिलहाल इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि वहां इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से उद्योगपति शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति की सराहना की और बताया कि इस दौरान 15,000 करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में और भी अधिक निवेश की उम्मीद जताई है।
वहीं, बाबा साहब अंबेडकर को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पूरे जीवनभर बाबा साहब का अपमान किया, आज वही लोग उनके नाम पर आंसू बहा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बाबा साहब को जितना सम्मान मिला, वह कांग्रेस सरकार में कभी नहीं मिला।